Gold में एक ऐसी रणनीति, जो एक ट्रेडर के लिए बेहद लाभकारी हो सकती है। वैश्विक आधार पर गोल्ड आज भी निवेश का बेहतर विकल्प है लेकिन डिजिटल व्यवस्था में निवेशक सोने का भौतिक निवेश न करके बल्कि वायदा बाज़ार में निवेश कर रहे है। जिसकां मुख्य कारण है यहां बेहद कम मार्जिन में बड़ी मात्रा में सोना खरीदा जा सकता है और यह पूरी तरह से सुरक्षित भी है।
कमोडिटी बाज़ार में एक निवेशक के लिए किसी भी कमोडिटी में होने वाले उतार चढ़ाव का सही आकलन करना मुश्किल होता है। क्योंकि कमोडिटी बाज़ार की चाल घरेलू खबरों अथवा घरेलू परिस्थितियों पर निर्भर नही होती है। किसी भी कमोडिटी के मूल्य के लिए वैश्विक स्तर पर उसकी मांग और आपूर्ति मायने रखती है।
कमोडिटी बाज़ार में लाभ अर्जित करने के लिये निवेशक विभिन्न प्रकार की रणनीतियों का इस्तेमाल करते है। जिसके लिए कुछ निवेशक यूट्यूब पर बताई गई रणनीतियों को भी इस्तेमाल करते है परंतु किसी भी रणनीति को आंख मूंदकर अपनी मेहनत की कमाई पर प्रयोग नहीं करना चाहिए। शेयर बाज़ार हो अथवा कमोडिटी बाज़ार यह किसी खेल का हिस्सा नही है बल्कि सरकार द्वारा प्रायोजित एक व्यवसाय है जहां एक निवेशक को अनुशासन के साथ इस व्यवसाय में कार्य करना चाहिए, ताकि लाभ अर्जित किया जा सके।
इस पोस्ट के माध्यम से एक ऐसी ही रणनीति को अपने पाठकों के साथ सांझा कर रहे है जो वास्तविक में अनूठी है क्योंकि इस रणनीति को अभी तक ना तो यूट्यूब और ना ही गूगल पर शेयर किया गया है।
आज कल ट्रेडर किसी कमोडिटी में ट्रेड करने से पहले सैकड़ो तरह के तकनीकी टूल्स का इस्तेमाल करते है लेकिन एक ट्रेडर जब इस बाजार में अनुभव हासिल कर लेता है तब उसे ज्ञात होता है सैकड़ो तरह के टूल एक ट्रेडर के लिए नुकसानदायक साबित हो सकते है।
आइये Gold की इस धमाकेदार रणनीति को समझते है।
इस रणनीति के लिए किसी भी Gold कॉन्ट्रैक्ट को चुना जा सकता है इसमें Gold का मेगा लॉट, मिनी लॉट अथवा Gold Gunia में भी ट्रेड की जा सकती है।
1. सबसे पहले Gold के पहले दिन (यानि आप जिस दिन ट्रेड कर रहे है उस दिन से पहले दिन) के आंकड़ो को एकत्रित करना होगा मतलब पिछले दिन Gold में उच्चतम स्तर और निचला स्तर क्या रहा है।
2. उसके बाद जिस दिन ट्रेड कर रहे है उस दिन के पहले घन्टे के उच्चतम स्तर और निचले स्तर को भी नॉट करना है।
3. अब हमें चार संख्या प्राप्त हो गयी है पिछले दिन का High और Low और आज के दिन के पहले घन्टे का High और Low, तो यह चार संख्या हमने प्राप्त कर ली है।
- पिछले दिन का उच्च स्तर 32196
- पिछले दिन का निचला स्तर 31959
- आज का पहले घन्टे का उच्च स्तर 32169
- आज का पहले घण्टे का निचला स्तर 32103
4. अब इन चार संख्याओं को 4 से भाग कर दीजिये, जिसके बाद एक संख्या 32106.75 प्राप्त होगी जो आज की ट्रेडिंग के लिए सबसे अहम बिंदु मानी जायेगी। यही वह संख्या है जिसके आधार पर हमें ट्रेड करनी है।
5. इस संख्या को अपने चार्ट पर दर्ज कर लीजिये, यदि Gold का करंट प्राइस इस संख्या से ऊपर है तो Gold में खरीददारी करनी है और यदि मूल्य इस संख्या से नीचे है हो Gold में बिक्री करना है।
जैसा की उपरोक्त चित्र में दर्शाया गया है हमे जो संख्या 32106.75 प्राप्त हुई थी उसे चार्ट पर प्लोट किया गया है उसके बाद Gold में दूसरे घंटे की कैंडल उस रेखा से ऊपर बनी है जहाँ हमे खरीददारी करनी है और कितना अच्छा रिटर्न इस रणनीति से प्राप्त हुआ है।
6. अब बात आती है कि इस ट्रेड में टारगेट क्या होगा, तो पहला टारगेट 55 पॉइंट का होगा। उसके बाद एक ट्रेडर अपने जोखिम के आधार पर टारगेट में तब्दीली कर सकता है।
7. इस ट्रेड को सुरक्षा देने के लिए स्टॉपलॉस की भी आवश्यकता होगी जोकि 40 पॉइंट का होगा यानि जिस मूल्य पर ट्रेड में प्रवेश किया गया है उससे दूर 40 पॉइंट का एक स्टॉपलॉस तय किया जाए।
यह एक यूनिक रणनीति है जो Gold में जबरदस्त कार्य करती है। इस रणनीति को बनाने और इसका सही से आंकलन करने में बहुत समय लगा था लेकिन यह रणनीति 95 प्रतिशत तक सही रिजल्ट देती है। एक ट्रेडर यदि इसे एक महीने तक इस्तेमाल करता है तो निश्चित तौर पर बेहतर रिटर्न हासिल कर सकता है। बशर्ते इसका इस्तेमाल उपरोक्त मानदंड के अनुरूप किया जाये।
thanks for suggestion.
ReplyDelete