Dividend plan vs growth plan
म्यूच्यूअल फंड में निवेश करते वक़्त एक निवेशक को बेहद सोच समझकर फैसला लेना चाहिए।आज बाज़ार में हज़ारो तरह के म्यूच्यूअल फंड है लेकिन आपको अपने निवेश और अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर निवेश करना चाहिए।
आज हम म्यूच्यूअल फंड के दो महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपनी राय रखते है
1. Dividend प्लान
2. Growth प्लान
डिविडेंड प्लान
जब कोई म्यूच्यूअल फंड हाउस निवेशकों से पैसा इकट्ठा करके, उस पैसे को शेयर बाज़ार में निवेश करता है तो बाजार में कई ऐसी कंपनियां या स्टॉक है जो अपने निवेशकों को साल दर साल एक डिविडेंड के तौर पर नकद पैसा देती है। जो पैसा निवेशक के खाते में सीधा ट्रांसफर किया जाता है लेकिन म्यूच्यूअल फंड में यह पैसा म्यूच्यूअल फंड कंपनी के हिस्से में आता है और उसे इस पैसे को अपने निवेशकों को उनकी जमा राशि पर बनने वाली (NAV) यूनिट के आधार पर टुकड़ो में विभाजित कर, के देना होता है और यह धनराशि पूर्णतया आयकर से मुक्त होती है।
ग्रोथ प्लान
ग्रोथ प्लान में निवेशक को किसी भी प्रकार का नकद पैसा नही मिलता है बल्कि शेयर बाज़ार से मिलने वाले किसी भी लाभ (चाहे वो डिविडेंड के तौर पर हो, या फिर बोनस शेयर के रूप में हो) को आपके फंड में ही जोड़ दिया जाता है जिससे आपके निवेश में तेजी से वृद्धि होती है और फंड लम्बी अवधि में अच्छा प्रदर्शन करता है यह पूरी तरह निर्धारित नही होता है कि कोई कंपनी अथवा स्टॉक अनिवार्य रूप से डिविडेंड देगा यह कंपनी अथवा स्टॉक के अतिरिक्त लाभ या उसके द्वारा किये गए अच्छे प्रदर्शन पर आधारित है।
निवेशक के लिए कौनसा विकल्प ठीक है
अगर आप अपने निवेश पर प्रतिवर्ष कुछ नकद पैसे की उम्मीद करते है जो आपके काम आ सकता है तो आपके लिए डिविडेंड प्लान का विकल्प अच्छा है लेकिन आपका यह फंड उतनी तेज़ी से नही बढ़ता है क्योंकि इसकी कंपौडिंग पावर कमजोर पड़ जाती है और डिविडेंड के तौर पर भी कोई बड़ी राशि नही मिलती है जब तक की आपका फंड बड़ी वैल्यू का ना हो। नॉकरी से रिटायरमेंट के बाद लोगो के लिए डिविडेंड एक अच्छा प्लान हो सकता है।
ग्रोथ प्लान एक बेहतर प्लान है जिसमे आपका फंड बेहतर प्रदर्शन करता है और समय के साथ इसकी कंपौडिंग पावर बढ़ जाती है क्योंकि शेयर बाज़ार से मिलने वाले अतिरिक्त लाभ को आपके ही फंड में दोबारा से निवेश कर दिया जाता है जिसके कारण फंड की NAV वैल्यू बढ़ जाती है और निवेशक को अच्छा फायदा होता है।
कोई भी प्लान प्रत्येक व्यक्ति की जरूरतों और निवेश के तौर तरीकों पर निर्भर करता है।
उम्मीद करता हूँ कि आपको इस पोस्ट के माध्यम से दोनों प्लान के बारे में जानकारी हो गयी होगी।
किसी भी सवाल के लिए आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है।
0 comments:
Post a Comment