बैलेंस म्यूच्यूअल फंड क्या है और इनमें निवेश करने से क्या फायदा हो सकता है, बैलेंस फंड की विस्तार से जानकारी
आज बाज़ार में हज़ारो किस्म के म्यूच्यूअल फंड उपलब्ध है लेकिन आपके लिए कौन सा म्यूच्यूअल फंड बेहतर है यह आप जब ही जान सकते है जब आपको सभी फंडस की जानकारी होगी। इस पोस्ट के माध्यम से हम बैलेंस फंड की जानकारी देंगे।
Balance fund क्या है?
म्यूच्यूअल फंड एक निवेशक को अन्य बचत योजनाओं से ज्यादा रिटर्न देते है। लेकिन हम सब जानते है कि म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना एक जोखिम भरा फैसला भी हो सकता है। क्योंकि म्यूच्यूअल फंड को बनाने वाली एसेट मैनेजमेंट कंपनी भी अपने विज्ञापन में साफ साफ बता देती है।
"म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना, बाज़ार जोखिमो के अधीन है निवेश करने से पहले सभी दस्तावेजो की जांच अवश्य करले"
अब हम अपने टॉपिक पर आते है। बैलेंस फंड का प्रबंधन इस ढंग से किया जाता है जिससे निवेशकों को रिटर्न भी अच्छा मिलता रहे और उनका जोखिम भी कम हो जाये। एक म्यूच्यूअल फंड को ज्यादा से ज्यादा निवेश इक्विटी सेक्टर में किया जाता है जिससे रिटर्न अच्छा मिल सके, लेकिन जोखिम ज्यादा रहता है इसलिए बैलेंस फंड का एक हिस्सा इक्विटी में, और एक हिस्सा अन्य डेट इंस्ट्रूमेंट में निवेश किया जाता है जिसके कारण बैलेंस फंड का जोखिम सीमित हो जाता है। बैलेंस फंड को हाइब्रिड फंड भी कहा जाता है।
Balance fund कैसे काम करता है?
बैलेंस फंड को प्रबंधित करने वाला प्रबंधक हमेशा बाज़ार पर अपनी नज़र रखता है और साथ ही डेट इंस्ट्रूमेंट इत्यादि, के रिटर्न को भी देखता रहता है अब जैसे ही प्रबन्धक को लगता है कि इक्विटी में निवेश नुकसान दे सकता है तो डेट इंस्ट्रूमेंट इत्यादि में निवेश बढ़ा देता है और इक्विटी में निवेश कम कर देता है। और जब इक्विटी बाज़ार के हालात अच्छे हो जाते है तो पुनः इक्विटी में निवेश बढ़ा देता है इस तरह से फंड प्रबंधक अपनी कुशलता से अपने फंड और उसमें निवेशित, निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिलाने का भरसक प्रयास करता है।
Balance fund में कर प्रणाली
बैलेंस फंड में भी एक साल से कम समयावधि के लिए किए गए निवेश पर शार्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स और एक साल से अधिक समयावधि के लिए लांग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लागू होता है अगर फंड ELSS स्कीम के अधीन नही है और फंड में लॉकिंग पीरियड तीन साल का नही रखा गया है।
निष्कर्ष
किसी भी फंड की अपनी विशेषताएं होती है लेकिन व्यक्ति से व्यक्ति की अपनी निवेश की अलग योजनाएं होती है। बैलेंस फंड लम्बी अवधि के लिए निवेश का एक बेहतर विकल्प है। जिसकी मदद से लम्बी अवधि में ज्यादा जोखिम लिए बिना अपने लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है।
0 comments:
Post a Comment