Moving Average (मूविंग एवरेज)
स्टॉक मार्केट में पैसा कमाना कितना मुश्किल है इस बात से समझा जा सकता है कि केवल 5%लोग ही शेयर बाज़ार से पैसा कमाते है जबकि 95% लोग पैसा गवाते है। जिसके पीछे का कारण है बाज़ार की अधूरी जानकारी, लोग जिस उत्साह के साथ बाज़ार में उतरते है उसी उत्साह के साथ अपना ट्रेडिंग एकाउंट भी खाली कर देते है। स्टॉक मार्केट एक बेहद अनुशासित व्यवसाय है जिसमे धर्य की भी बड़ी जरूरत पड़ती है। अब बात करते है अपने आज के टॉपिक की, जोकि मूविंग एवरेज के ऊपर केंद्रित है।
मूविंग एवरेज एक आम ज़िन्दगी में शामिल होने वाला शब्द भी है जब आप कोई सामान बाजार से खरीदने जाते है तो आप दुकानदार से यह भी पूछते है कि ज्यादातर लोग कौनसी वस्तु को खरीद रहे है दरअसल यह एवरेज ही है जो किसी प्रोडक्ट की वैल्यू को दर्शाता है।
स्टॉक मार्केट में मूविंग एवरेज किसी स्टॉक की वैल्यू को बेहतर अंदाज में दर्शाता है और ट्रेडर को किसी स्टॉक के भविष्य के प्रति बेहतर अनुमान लगाने का अंदाजा भी मिल जाता है।
उदाहरण के तौर पर किसी स्टॉक की पिछले सात दिनों की क्लोजिंग वैल्यू 20,22,21,24,23,22,23 है तो आपको स्टॉक का पिछले सात दिनों का मूविंग एवरेज निकलना है तो सातो वैल्यू को जोड़ने के बाद इनकी कुल संख्या से भाग देना होगा और आपको इनका मूविंग एवरेज पता चल जाएगा।
जोकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चार्ट पर दर्शाया गया है मूविंग एवरेज को स्टॉक जैसे ही क्रॉस करता है स्टॉक तेज़ी से मूवमेंट दिखाता है।और कुछ दिन बाद फिर से मूविंग एवरेज को छू लेता है अगर कोई स्टॉक 50 दिन के मूविंग एवरेज के ऊपर है तो स्टॉक तेज़ी में है और अगर 50 दिन के मूविंग एवरेज के नीचे है तो मंदी में है। इस तरह आप किसी भी स्टॉक का अनुमान लगा सकते है।
मूविंग एवरेज भी दो प्रकार के होते है
1 सिंपल मूविंग एवरेज
2 एक्सपॉन्सनल मूविंग एवरेज
दोनों चार्ट पर कुछ अलग नज़र आते है जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दर्शाया गया है।
उपरोक्त चित्र में दोनों मूविंग एवरेज की वैल्यू 50 है लेकिन चार्ट दोनों का अलग-अलग है।
मूविंग एवरेज एक कमाल का टेक्निकल इंडिकेटर है जिसका अधिकतर ट्रेडर इस्तेमाल करते है।
प्रत्येक ट्रेडर अपनी स्ट्रेटेजी के आधार पर अलग-अलग वैल्यू का मूविंग एवरेज इस्तेमाल करते है जिससे कि एक बेहतर रणनीति बनाई जा सके।
MACD टेक्निकल इंडिकेटर भी मूविंग एवरेज की नियम पर ही आधारित है जोकि आज एक सबसे बढ़िया इंडिकेटर की सूची में सबसे आगे है।
लेकिन कोई टेक्निकल इंडिकेटर अपने आप मे सर्वश्रेष्ठ नही होता है। स्टॉक मार्केट को पूरी तरह पढ़ पाना किसी भी ट्रेडर के लिए आसान नही है। और यही खूबसूरती स्टॉक मार्केट की है जो किसी के इशारे पर काम नही करता है।
0 comments:
Post a Comment